वल्लभी फाउंडेशन सोसाइटीज रजिस्ट्रैशन एक्ट १८६० के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है। वल्लभी फाउंडेशन समाज के गरीब बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा और संस्कार पूर्णतया निशुल्क प्रदान करती है। इसके दो अंग हैं: साधारण सभा और कार्यकारिणी समिति। 11 कार्यकारिणी समिति सदस्यों सहित कुल 18 सदस्य हैं। अध्यक्ष- श्री राकेश कुमार, सचिव- श्री अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष- श्री अखिलेन्द्र प्रताप हैं।
वर्तमान में वल्लभी पुस्तकालय का संचालन और बच्चों को मार्गदर्शन कर रही है। सभी सुविधाओं से युक्त उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए कान्वेन्ट स्कूल बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है।